

चम्पावत : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को जनपद मुख्यालय चंपावत के मुख्य बाजार में जीएसटी जागरूकता रैली का नेतृत्व किया। रैली के दौरान मुख्यमंत्री ने व्यापारियों एवं आम नागरिकों से आत्मीय संवाद स्थापित करते हुए केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में किए गए जीएसटी स्लैब में सुधारों की जानकारी साझा की और जनता से फीडबैक प्राप्त किया। मुख्यमंत्री धामी विभिन्न प्रतिष्ठानों प्रकाश तिवारी (तिवारी स्वीट्स), मयूख चौधरी (चौधरी वस्त्र भंडार) तथा बस स्टेशन स्थित प्रकाश तिवारी (जनरल स्टोर) — पर पहुँचे, जहां उन्होंने व्यापारियों से बातचीत कर नए जीएसटी स्लैब पर उनकी राय जानी।
मुख्यमंत्री ने व्यापारियों से आग्रह किया कि वे घटे हुए जीएसटी दरों की जानकारी उपभोक्ताओं तक पहुँचाएँ, ताकि इसका प्रत्यक्ष लाभ जनता को प्राप्त हो सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने आम जनता को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से अनेक आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं पर जीएसटी दरों में कमी की है। यह परिवर्तन ‘नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी’ की दिशा में एक निर्णायक कदम है, जिससे आम उपभोक्ता को सीधा लाभ मिलेगा और व्यापार सुगमता बढ़ेगी।


इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ‘वोकल फॉर लोकल’ के मंत्र को दोहराते हुए स्वदेशी उत्पादों के उपयोग और प्रचार को बढ़ावा देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा — “स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देना न केवल हमारी अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाता है, बल्कि यह आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में ठोस कदम है।”मुख्यमंत्री ने बाजार में दुकानदारों से संवाद कर उन्हें स्थानीय उत्पादों की बिक्री को प्रोत्साहित करने और जनता को स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग हेतु प्रेरित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्थानीय उत्पादों के प्रति जागरूकता और अपनापन ही भारत की असली ताकत है, जिससे प्रदेश और देश दोनों के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।
रैली के दौरान मुख्यमंत्री के साथ प्रशासनिक अधिकारी, व्यापार मंडल के प्रतिनिधि, स्थानीय व्यापारी, छात्र-छात्राएँ और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। वातावरण में “स्वदेशी अपनाओ, देश बनाओ” के नारे गूंजते रहे।





