SVEEP नैनीताल की अभिनव पहल, भवाली के श्यामखेत में खुलेगा ड्रेमोक्रेसी कैफे, ये है खास

संजय पाठक, हल्द्वानी। आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर स्वीप नैनीताल की टीम ने कमर कस ली है। सीमित बजट और संसाधनों के बावजूद स्वीप टीम के जिला कोर्डिनेटर सुरेश अधिकारी के कुशल नेतृत्व में टीम के सदस्य नैनीताल जिले के गांव से लेकर मैदान तक वोटर्स को उनके वोट की कीमत समझा रहे हैं। टीम के सदस्यों का फोकस अधिक से अधिक योग्य वोटर्स को मतदान के लिए प्रेरित करना है। इसके लिए स्कूल, कॉलेज, हाट बाजार, सिनेमा हॉल के साथ हर उस जगह को साधा जा रहा है जहां अधिक से अधिक लोग मिल सकें जिससे उन्हें मतदान के प्रति जागरुक किया जा सके। खास बात यह है कि आगामी दिनों में स्वीप टीम की ओर से भवाली के श्यामखेत में एक डेमोक्रेसी कैफे खोला जाएगा, जिसके माध्यम से यहां आने वाले स्थानीय लोगों के साथ-साथ सैलानियों को भी वोट की कीमत समझाई जाएगी। इस कैफै में पंपलेट, डिजिटल स्क्रीन, आकर्षक पेंटिंग इत्यादि के माध्यम से वोटर्स को रिझाने और लोकतंत्र की मजबूती के लिए आगे आने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। ऐसे में अब सबकी निगाहें इस ड्रेमोक्रेसी कैफे की ओर लग गई हैं।इसी क्रम में हल्द्वानी के नैनीताल डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक के सभागार में स्वीप टीम की ओर से प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर नोडल अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे मौजूद रहे। इस दौरान सीडीओ अशोक कुमार पांडे ने कहा कि जिन पोलिंग बूथों पर मतदान का प्रतिशत विगत वर्ष कम था, उन पोलिंग बूथों पर स्वीप के माध्यम से माइक्रो प्लानिंग कर मतदान के प्रतिशत को बढाना है। परम्परागत प्रचार-प्रसार के साथ ही डिजिटल प्लेटफार्म, सोशल मीडिया, इंटाग्राम, फेसबुक, रेडियो तथा एफएम आदि के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाए। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों के साथ ही कोचिंग आदि संस्थानों में मतदाता जागरूकता कैम्प लगाए जाएं ताकि युवा मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर लोकतन्त्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके। स्वीप के जिला कॉर्डिनेटर सुरेश अधिकारी ने कहा कि नैनीताल शहर में नावों के माध्यम से प्रचार प्रसार कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जाएगा। साथ ही नगर निगम, व्यापार मण्डल, हाट बाजार, कालेज, कोचिंग संस्थानों, सिनेमाघरों, केबिल टीवी के माध्यम से भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिससे अधिक से अधिक लोग मताधिकार का प्रयोग कर देश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं। इस मौके पर स्वीप के सह समन्वयक गौरी शंकर कांडपाल, एलएम पांडे ने भी प्रभावी ढंग से आगामी कार्ययोजना को विस्तार से बताया। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी लोकसभा चुनाव में नैनीताल जिले के वोटर्स नए उत्साह के साथ अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  एसओजी व मुखानी पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी, अवैध हथियारों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

सम्बंधित खबरें